देहरादून:- भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस तथा गुरु वंदन सम्मान समारोह का आयोजन पटेल नगर स्थित होटल में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधार केबीनेट मंत्री श्री चंदन राम दास ने आयोजक संस्था भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून की भूरि भूरि सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी संस्थाएं ही समाज में संस्कार और संस्कृति का प्रसार करती है
श्री चंदन राम दास ने समाज के श्रेष्ठ अध्यापकों का सम्मान करते हुए समारोह को विद्वत सभा की संज्ञा दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के सहायक प्रवक्ता डॉ जसमेर सिह, श्री रोशन लाल अग्रवाल,केंद्रीय विद्यालय की उपायुक्त सुश्री मीनाक्षी जैन, प्राचार्य श्री मामचंद, पूर्व प्राचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी अग्रवाल, जीव विज्ञान अध्यापक पीयूष निगम, राजकीय कन्या इंटर कालेज राजपुर रोड की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, शरणजीत अकादमी के प्राचार्य श्री अरविन्द रौथाण, श्रीमती शकुंतला पंवार, विद्या भारती के राजेश चौधरी, पं० राम लखन गैरोला,श्री निशांत थपलियाल,श्री हेमलाल गर्ग, स० तनवीर सिंह, डॉ राजकुमार उपाध्याय,को सम्मानित किया। समारोह में कु०रिधिमा अग्रवाल के पर्यावरण नृत्य तथा लावण्या की वन्दना को सभी ने सराहा। समारोह में अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। समारोह को गंगोत्री शाखा के संरक्षक श्री चंद्रगुप्त विक्रम ने भारत विकास परिषद के सिध्दांतों ने अवगत कराया वहीं संरक्षक,श्री रोशनलाल अग्रवाल ने अपने मनोहारी अंदाज में हिंदी दिवस तथा शिक्षक सम्मान की प्रभावी व्याख्या की। सचिन गुप्ता ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन महासचिव श्री जे पी गर्ग द्वारा किया गया।