आरती वर्मा
बुल्लावाला-सत्तीवाला मार्ग पर सुसुवा नदी में बरसात के बाद अस्थाई पुल का निर्माण किया जाता है मनोज कांबोज ने डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला को किसानों एवं ग्रामीणों की समस्या बताई, जिस पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग को तुरंत अस्थाई पुल बनाने का निर्देश दिया . अस्थाई पुल का कार्य कल तक पूरा हो जाएगा |24 नवंबर को चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो रहा है गन्ना किसानों को गन्ना चीनी मिल में लाने के लिए 4 किलोमीटर घूम कर नहीं आना पड़ेगा बुल्ला वाला की लगभग 4000 लोगों की आबादी को इसका फायदा मिलेगा. दूधली के रास्ते देहरादून जाने वालों को भी इस अस्थाई पुल के बनने से काफी फायदा होगा एवं स्कूली बच्चों को ट्यूशन एवं स्कूल जाने में सुविधा होगी ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, विष्णु रौथान, मो0 अब्दुल अजीज, जावेद हुसैन, मनीष कुमार, कमल कांबोज आदि ने विधायक का आभार प्रकट किया।