कार्यक्रम में उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम में गढ़वाली ओर कुमाऊँनी संस्कृति की छटा देखने को मिली
आरती वर्मा
डोईवाला । बीएसएफ आज अपना 58 वां स्थापना दिवस मना रहा है डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड ट्रेनिंग सेंटर में भी स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम में कार्यक्रम में गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति पर कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति पेश कर जवानों को झूमने को मजबूर कर दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़ रत्न नरेंद्र नेगी की सुंदर प्रस्तुति पर सेना के जवान जमकर थिरके l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी बीएसएफ कमांडेंट महेश नेगी डिप्टी कमांडेंट पीके जोशी. पूर्व आईजी उमेश नयाल बीएस राणा. आरसी ध्यानी. जयंती प्रसाद उनियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l
बीएसएफ कमांडेंट महेश नेगी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बड़े गौरव का दिन है और आज पूरे देश मे देश की सीमा के प्रहरी बीएसएफ के जवान धूमधाम से स्थापना दिवस मना रहे है
ओर बीएसएफ के जवान जिस प्रकार रात दिन देश की सीमाओं की रक्षा कर रहें है आगे भी ओर ताकत के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट पी के जोशी ने कहा कि आज का दिन उनके लिए गौरव का दिन है आज के दिन यानि एक दिसंबर को बीएसएफ की स्थापना हुई थी ओर पूरे देश के जवान आज के दिन को खुशी और उल्लास के साथ मना रहे हैं
बीएसएफ अपना 58 वां स्थापना दिवस मना रहा है आज देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस है. यह हर साल 1 दिसंबर को मानाया जाता है. आज के दिन यानी 1 दिसंबर को बीएसएफ 58 वां स्थापना दिवस मना रहा है. दरअसल आज के दिन ही 1965 में बीएसएफ का गठन किया गया था l इस अवसर पर इस अवसर पर कमांडेंट महेश नेगी डिप्टी कमांडेंट पीके जोशी जयंती प्रसाद उनियाल अंजू बेस्ट आरसी ध्यानी उमेश नयाल बीएस राणा मनोज सुंद्रियाल आदि बीएसएफ के जवान वह अधिकारी मौजूद थे l