देहरादून. कोतवाली विकासनगर महिला पुलिस द्वारा डाकपत्थर डिग्री कॉलेज के छात्राओं एवं अध्यापिकाओ को उत्तराखंड पुलिस एप (गौरा शक्ति एप) के सम्बन्ध मे जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप (गौरा शक्ति एप ) के संबंध मे अपने-अपने थाना क्षेत्र की सरकारी /गैर सरकारी संस्थानों मे कार्यरत महिला कर्मचारियों व छात्राओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप को फोन मे डाउनलोड करवाकर रजिस्ट्रेशन कर एप के संवध मे जानकारी प्रदान करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के संवध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को थाना क्षेत्रांतर्गत सरकारी /गैर सरकारी संस्थानों मे कार्यरत महिला कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप को फोन मे डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन कराने व प्रचार प्रसार हेतु महिला उप निरीक्षक नीमा रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई. उक्त आदेश/निर्देशों के अनुपालन में आज महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में गोष्ठी कर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को उत्तराखंड पुलिस एप (गौरा शक्ति एप) के संबंध जानकारी दी गयी एवं गोरा शक्ति एप के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया।