देहरादून। आज उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ (एटक) गढ़वाल क्षेत्र की बैठक का. डी.सी. उनियाल क्षेत्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक मंे निर्णय लिया गया कि गढ़वाल क्षेत्र का सम्मेलन 4 जनवरी को नौगांव उत्तरकाशी में आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रांतीय महामंत्री का. प्रदीप कंसल, कां. एस.पी भट्ट, का. अनिल उनियाल, का. डी.जी. भट्ट, का. विनोद ध्यानी, प्रांतीय अध्यक्ष, का. सुनील मधवाल, का. डीपी जोशी आदि शामिल थे। संघ के प्रांतीय महामंत्री का. प्रदीप कंसल ने गढ़वाल क्षेत्र के सभी सदस्यों से सम्मेलन को सफल बनाने का आहवान किया।