गणित का फोबिया दूर करने को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

अन्य देश शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद – आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2022 गुरुवार को राजकीय मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में महान गणितयज्ञ श्री निवासन रामानुजन अयंगर का जन्मदिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया । कार्यक्रम की प्रारंभ स्कूल प्रचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों के मन से गणित के फ़ोबिया को दूर करने के लिए रामानुजन के जीवन के प्रसंगों से किया । उन्होंने बताया कि रामानुजन आरम्भ से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और उनके गणित में दिए योगदान से सम्पूर्ण विश्व मे भारत को गौरवान्वित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि गणित से डरने की आवश्यकता नही है अपितु इसे दैनिक जीवन से जोड़कर बार बार अभ्यास करने से बहुत ही सरलता से समझा जा सकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों की गणित में रुचि उत्पन्न करने के लिए पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन और वृत में पाई का मान निकालने से सम्बंधित एक्टिविटी करवाई गई जिसमें सैकड़ो बच्चों ने पार्टिसिपेट किया । इस गतिविधि को करवाते हुए प्राध्यापक बुद्ध सिंह और दीपक छारा ने बताया कि पाई का मान वृत की परिधि को व्यास से विभाजित करके निकाला जा सकता है। प्राध्यापक निकिता ने रामानुजन का शून्य से इन्फिनिटी तक से यात्रा को भी सम्बंधित फ़िल्म भी बच्चों को स्मार्टबोर्ड पर दिखाई। इस अवसर पर प्राध्यापक पवन कुमार , राजीव लाल , सुरेंदर सिंह ने भी श्री निवासन के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। विद्यालय में सोमवार से गणित सप्ताह से सम्बंधित गतिविधियों को करवा कर गणित सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे क्विज कंपीटिशन, रंगोली, पहेली, गणितीय खेल करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा, प्रज्ञा, राजीव लाल, बुद्ध सिंह, सुनील, सुरेंदर, संदीप, निकिता, अन्नू, ममता गौड़ , रविंदर, दीपक छारा, अमित, धर्मपाल, परवीन, कैलाश चन्द्र,बीरबल, मुक्ता, सविता, दुर्गेश, सरिता, सुशीला, अनिल, जितेन्द्र आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने गणित सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग, पाई का महत्व समझने और विभिन्न कार्यकलापों में प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी अध्यापकों का आभार और धन्यवाद अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *