एसआरएचयू जॉलीग्रांट के पंचम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
सीएम पुष्कर सिंह धामी , स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी रहे मौजूद
मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योग विज्ञान व बायो साइंसेज के 1316 छात्र-छात्राओं को प्रदान की डिग्री।
आरती वर्मा
डोईवाला। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एसआरएचयू के पंचम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी शामिल हुए ।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि सहित 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई ।