देहरादून। “श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में महाशिवरात्रि और श्री धोलेश्वर महादेव के 30 वे स्थापना दिवस पर श्री शिव महापुराण कथा और 1.25 लाख पार्थिव शिव लिंगों का निर्माण किया जाएगा” श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में महाशिवरात्रि और श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर के 30 वे स्थापना दिवस पर 1 फरवरी से 11 फरवरी तक मंदिर के संस्थापक आध्यत्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी के पावन सानिध्य में प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य खीमानंद भट्ट जी के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का दिव्य और भव्य आयोजन किया जाएगा साथ ही 12 फरवरी से महाशिवरात्रि 18 फरवरी तक विशेष शिव आराधना श्री धोलेश्वर महादेव में होगी, कार्यक्रम की सफलता के लिए आज श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी जी के पावन सानिध्य में आज श्री धोलेश्वर महादेव जी की विशेष पूजा अर्चना और दिव्य श्रृंगार और आरती की गई, आचार्य बिपिन जोशी ने बताया देश के सैनिकों के सम्मान, देवभूमि उत्तराखंड में रिवर्स पलायन और राज्य के चहुमुखी विकास के लिए इस विशेष अनुष्ठान में पूजा अर्चना के साथ साथ सैनिकों के सम्मान के साथ साथ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा, आज प्रातः विशेष निःशुल्क योग शिविर में योग साधकों को योग और प्राणायाम की बारीकियां बताई गई,आज के कार्यक्रम में श्रीमती भगवती जोशी, जगत लाल वर्मा, पंडित दीपक कुकरेती, आभा शर्मा, योग शिक्षक विनय कुमार, मयंक जोशी, वैभव जोशी, भार्गव जोशी, कुणाल उप्रेती आदि का विशेष सहयोग रहा
