भानियावाला वाइन शॉप पर धड़ल्ले सै बेची जा रही है नबालिको को शराब

अन्य उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल समाचार देश

आरती वर्मा

भानियावाला. आज भानियावाला से वाइन शॉप सै नाबालिक बच्चे को शराब बेचने का मामला सामने आया है महज 14 साल के बच्चे को बिना जांच-पड़ताल के शराब दे दी गई. भानियावाला स्थित मैन हाईवे पर वाइन शॉप में ना जाने रोज कितने नाबालिक बच्चे शराब खरीदने जाते हैं .वाइन शॉप कार्यकर्ता बिना कोई जांच पड़ताल के या बिना उम्र देखें धड़ल्ले से शराब बेच देते हैं बड़ी बात यह है कि यदि नाबालिगों को यूं ही शराब दे दी जाएगी तो हमारे आने वाले बच्चों के भविष्य का क्या होगा आज ना जाने कितनी माए अपने बच्चों की शराब की लत से परेशान हैं ना जाने कितनी मांओं की गोद सुनी हो चुकी हैं आय दिन भानियावाला वाइन शॉप गलत तरीके सै कार्य को लेकर चर्चे का विषय बना रहता है जैसे की ओवर रेटिंग , कस्टमर के साथ मार पीट, स्कूल के बच्चो को व नाबालिक बच्चो को शराब बेचना । शराब माफियाओं के हौसले आज इतने बुलंद है कि बार बार चालान होने के बावजूद भी ये धड़ल्ले सै गैर कानूनी कार्य रोज करते नजर आ रहे है अब देखना ये है की कब तक ऐसे ही शराब माफियाओं द्वारा नबालिको को या स्कूल कै बच्चो को शराब दी जाएगी.

प्रभारी निरीक्षक सै बात करने पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द सै जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी अब देखना ये है कि आगे इसके विरुद्ध शासन प्रशासन की क्या कार्यवाही सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *