आरती वर्मा
डोईवाला। आदर्श औद्योगिक स्वयंत्ता सहकारी समिति डोईवाला के तत्वधन में आज जूनियर हाई स्कूल डोईवाला में यूरेका कंपनी के मलिक दिनेश भट्ट व रेखा भट्ट की मदद से 60गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया l अवसर पर समिति के संरक्षक मनोज नौटियाल ने कहा की समिति द्वारl इस तरह के कार्यक्रमों से गरीब बच्चों की आवश्यकता को पूरा किया जाता है समिति के अध्यक्ष आशा कोठारी ने समिति के कार्य प्रति प्रकाश डाला स्कूल के प्रधानाध्यापक शिशपाल सिंह कृषाली जी ने समिति का साथ- आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर शिक्षक उषा गोर, सम्पूर्णी उनियाल, चंडी प्रसाद कोठियाल, पंकज पंत, हरीश कोठारी अतीक अहमद, आदि लोग अपस्थित रहे।