एन एस एस शिविर – एन एस एस शिविर में पौधरोपण अभियान

अन्य देश शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद. गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में एन एस एस की दोनों इकाइयों, जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया। विद्यालय की जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज एन एस एस अधिकारियों सीमा और सुनील कुमार एवम प्रवीन कुमार तथा विद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों और जूनियर रेडक्रॉस व सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने विद्यालय में पौधे रोपे। पौधरोपण करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि पौधे हमे शुद्ध वायु प्रदान करते हैं और शुद्ध वायु से आयु बढ़ती है। हम जितने अधिक पौधे लगाएंगे और जितना उन्हें बड़ा करेंगे अर्थात जितनी पौधे वृद्धि करेंगे पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। हम सभी जानते हैं कि पौधरोपण से ही जैव विविधता में वृद्धि होती है और प्रदूषण नियंत्रण में अत्यधिक प्रभावी है। उन्होंने सभी अध्यापकों और छात्राओं से आग्रह किया कि अपने घर के आंगन में भी पौधा अवश्य लगाएं और उस के बड़ा होने तक विशेष ध्यान रखें यदि आंगन में स्थान न हो तो गमले में भी पौधा लगाया जा सकता है। आप पौधा लगाने के लिए अपने विद्यालय, सड़क किनारे अथवा अन्य अनुकूल स्थान का भी चयन कर सकते है परंतु पौधरोपण उपरांत पौधे के बड़े होने तक उस की सुरक्षा का भी प्रबंध अवश्य करें ताकि हम सभी शुद्ध वायु से लाभान्वित हो सकें। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर, अध्यापकों और सभी एन एस एस वॉलंटियर छात्राओं का पौधरोपण करने और दूसरों को पौधरोपण के लिए जागरूक करने पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *