देहरादून: एक कमरे में युवक और विवाहित महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक रेसकोर्स क्षेत्र स्थित एक घर पर युवक व महिला ने सुसाइड किया है। दोनों के शव युवक के घर से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया है।25 वर्षीय राहुल मैक्स में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। वहीं उसकी महिला शिल्पा के साथ चार- पांच साल से दोस्ती थी। कुछ समय पहले शिल्पा की शादी हुई थी। राहुल अविवाहित था।रविवार देर रात राहुल शिल्पा को लेकर अपने घर पहुंचा और दोनों ने जहर का इंजेक्शन लगा लिया। सुबह जब राहुल ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस को मौके से इंजेक्शन व जहर की शीशी बरामद हुई है। वहीं आत्महत्या करने से पहले राहुल ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर ‘अलविदा बाय’ लिखा था।