देहरादून। शिव महापुराण के 24 हज़ार श्लोकों में कहीं भी भगवान शिव के भांग धतूरा खाने का प्रसंग नही मिलता कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने स्वार्थों की सिद्धि के लिए महादेव को बदनाम किया है यह उदगार कथा व्यास आचार्य खीमानंद भट्ट जी ने श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में चल रही शिव महापुराण कथा में आज सातवे दिन की कथा में व्यक्त किए, आज मंदिर में बंदरों के लिए बंदर भोज का आयोजन किया गया उनको भर पेट फल खिलाकर पुण्य अर्जित किया गया धोलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर और भक्तों ने बंदरों को सामूहिक रूप से फल खिलाए, शिव भक्तों ने बद चढ़ कर सवा लाख पार्थिव शिव लिंग बनाने के सामूहिक अभियान मे भाग लिया विशेष आरती और धोलेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया आज के कार्यक्रम में मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, जिला पंचायत सदस्य मधु चौहान, स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर, ग्राम प्रधान रजनी नेगी, पूर्व प्रधान अशोक नेगी, ज्योतिरमठ जोशीमठ के प्रतिनिधि स्वामी मुकुंदानंद जी महाराज, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिती के सदस्य भास्कर डिमरी आदि उपस्थित रहे।