आरती वर्मा
डोईवाला. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फुरकान अहमद कुरेशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने युवाओं पर किए गए मुकदमे वापस लेने और और पेपर लीक होने की हाईकोर्ट के सेटिंग्स जज से जांच कराए जाने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार जो भी भर्ती निकालती है उसी का पेपर लीक 2 दिन पहले हो जाता है, शिक्षित बेरोजगार नौजवान तैयारी और मेहनत करने के बावजूद भी हाथ मलते रह जाते हैं और उनके हाथ आती है सिर्फ और सिर्फ निराशा और हताशा कई नौजवानों ने मौत को गले लगा लिया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने के विरोध में शिक्षित बेरोजगार नौजवान शांतिप्रिय तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस ने निशाना बनाकर शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को जबरदस्त लाठीचार्ज किया और विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए । वह मुकदमे वापस किए जाएं पेपर लीक होने की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए दोषी अधिकारियों को और पेपर लीक कराने वालों को दंडित किया जाए । उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के संसाधन ना खोल कर भर्ती ना कराकर पेपर लीक करवाती है और अपने समर्थकों को मंत्री विधायक मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष और उनके रिश्तेदारों को चुपचाप रोजगार दे देती है। जिससे शिक्षित नौजवान और बेरोजगारों को न्याय और रोजगार मिल सके । प्रदर्शन करने वालों में जाहिद अंजुम, याकूब अली, रामेश्वर पांडे, अश्वनी त्यागी, फुरकान अहमद ,सलीम अंसारी, हरिकिशन चौहान, शराफत सलमानी आदि मौजूद थे।