फ़रीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की छात्राएं छत्तीसवें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड आर्ट्स एंड क्राफ्ट मेले में शिक्षा एवम पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय रहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड आर्ट्स एंड क्राफ्ट मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है जिस में भिन्न भिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है तत्पश्चात उस प्रतियोगिता में विद्यालय को प्रतिभागिता के लिए जाना होता है विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं नेहा, तन्नु, चुनमुन, गुलफ्शा, रोशनी, अंजली, अनीशा, शबाना, ज्योति, मुस्कान और शकीना ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया तथा नेहा और तन्नु ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि सूरजकुंड मेला प्रशासन द्वारा विद्यालय की छात्राओं नेहा और तन्नु को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट मेले में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार और प्रतिभागी छात्राएं मेले में प्रसन्नता से झूम उठे। इस से पूर्व विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में राइट टू एजुकेशन पर स्किट एवम सामूहिक नृत्य की परफॉर्मेंस भी दी थी। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सदैव श्रेष्ठतम करने के लिए प्रेरित किया।