सभासद मनीष धीमान ने पालिका प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
आरती वर्मा
डोईवाला. जहां एक ओर नगर पालिका परिषद डोईवाला ने कई वर्ष से लंबित मांग को पूरा करते हुए डोईवाला मुख्य चौक पर आज अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की प्रतिमा स्थापित कर एक एतिहासिक निर्णय लिया वहीं दूसरी ओर इस निर्णय में अहम भूमिका निभाने का दावा करने वाले सभासद मनीष धीमान ने पालिका प्रशासन पर उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों को सूचना पट पर शामिल न करने का आरोप लगाया है l
वार्ड नंबर एक से सभासद मनीष धीमान ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया कि उन्होंने विगत दिनाँक 18 अक्टूबर 2019 व 24 सितंबर 2021 को आहूत बोर्ड बैठक में नगर मुख्य चौक के सौन्दर्यीकरण करने व अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई और कई बार व्यक्तिगत रूप से पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से मिलकर इस बाबत जल्द कार्यवाही करने की मांग की लेकिन आज होने वाले कार्यक्रम में राजनीतिक द्वेष को बढ़ावा देते हुए जानबूझकर इन प्रस्तावों को सूचना पट में शामिल नहीं किया गया है l उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपने प्रस्तावों को सूचना पट में शामिल करने की मांग की l