देहरादून। रईस अंसारी के महानगर महामंत्री बनने पर धामावाला वार्ड 26 क्षेत्रीय लोग और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर क्षेत्रीय भाजपा सक्रिय कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति ने मिठाई खिलाई और हाजी रईस अंसारी का फूल मालाओं से स्वागत किया महामंत्री रईस अंसारी जी ने बताया कि क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया रईस अंसारी जी ने भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यासमीन आलम खान जी और शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय प्रभारी अमीर कुरैशी जी शम्मी भाई सिमरनजीत सिंह जतिन खुराना अमजद तौसीफ जेसी रखी विनोद सरना राहुल सुमित सेहगल नूरजहां एवं मातृशक्ति मौजूद रही