अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 104 देशों की बेहतरीन फिल्में देखकर रोमांचित हुए छात्र

अन्य उत्तर प्रदेश समाचार देश शिक्षा

लखनऊ। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता आज भी जारी रही । बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन आज बारह हजार से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनंद उठाया और प्रेरणा ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री के. के. श्रीवास्तव, कास्टिंग डायरेक्टर सनी राज कपूर एवं गायक हितेन्द्र कुमार ने फिल्म देखने पधारे बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इससे पहले, वरिष्ठ पत्रकार श्री आशीष सिंह भी बच्चों का मनोबल बढ़ा चुके हैं। आज शिक्षात्मक फिल्मों की शुरुआत मारियो एल्बर्टो गैल्वेन द्वारा निर्देशित मैक्सिको की बाल फिल्म ‘ओपोसम’ से हुई। इसके अलावा ग्रीटिंग्स टु द मदर, मैजिक डॉग, द लिटिल इन्टरप्रिन्योर, द एैंट मार्च, द वर्ल्ड इज वंडरफुल, मेरा जीवन काव्य, पॉवर ऑफ यूनिटी, प्रिन्सेज टोया, ए स्वीट साउण्ड फ्राम द सी, व्हेअर डू यू फाइंड गॉड, द लास्ट व्हेल, ए जू विद नो लायन, आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई। आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में कास्टिंग डायरेक्टर सनी राज कपूर एवं गायक हितेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से मुलाकात की। इस अवसर पर सनी राज कपूर ने कहा कि सचमुच सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है। हितेन्द्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे यदि अच्छी फिल्में देखेंगे तो उनके मन में अच्छे व सकारात्मक विचार आयेंगे । फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के इस प्रयास ने आम लोगों में यह उत्साह जगाया है कि भावी एवं युवा पीढ़ी को बुराईयों से बचाकर अच्छाइयों की ओर लेकर चलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *