देहरादून। श्रीमद भागवत कथा हमे जीवन जीने की राह दिखाती है यह उदगार आचार्य खीमानंद भट्ट ने आज सर्वेश्वर महादेव मंदिर मयूर विहार में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज प्रथम दिवस की कथा में व्यक्त किए। आज प्रातः श्रीमद भागवत महापुराण की विधि विधान से पूजा अर्चना कर पारम्परिक वेशभूषा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई उसके पश्चात विशेष पूजा अर्चना की गई आज के कार्यक्रम में डा मथुरा दत्त जोशी, आचार्य महेश उपाध्याय, आचार्य महेश महतोलिया, लीला भट्ट, भगवती जोशी, गीता जोशी, भावना भट्ट आदि उपस्थित रहे ।