संजय अग्रवाल
डोईवाला। थाना डोईवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 401/2022 धारा-380/411/34 भादवि व मु0अ0स0- 440/22 धारा 379/411/34 भादवि एवं थाना डालनवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/2022 धारा-380/411/34 भादवि तथा थाना रानीपोखरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2022 धारा-379/411/34 भादवि मे डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त मुकदमो से सम्बन्धित सैटरिंग प्लैट पूर्व मे बरामद कर 04 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त मे एक अभियुक्त राकेश राघव पुत्र श्री जीतपाल सिंह निवासी मौहब्बेवाला थाना पटेलनगर जिला देहरादून गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार/वांछित चल रहा था। उक्त अनुक्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशो के अनुरूप पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के घर व उसके सम्भावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के फलस्वरूप अभियुक्त द्वारा खुद पर पुलिस का शिकंजा कसते देख दिनांक- 05.04.2023 को मा0न्या मे आत्मसमर्पण किया गया ।
थाना डोईवाला पर मुकदमे से सम्बन्धित विवेचक द्वारा शेष माल की बरामदगी, घटना मे प्रयुक्त वैगन-आर की बरमादगी व अन्य साक्ष्य संकलन हेतु मा0न्या0 से दिनांक 16.04.2023 को अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड(PCR) प्राप्त किया गया। विवेचक व गठित टीम द्वारा अभियुक्त को PCR लेने उपरान्त अभियुक्त से पूछताछ की गयी, पूछताछ मे अभि0 द्वारा उक्त मुकदमो/घटनाओ मे प्रयुक्त वाहन बैगन-आर सं0-UK07-BS-9628 जो अभियुक्त द्वारा मोहाली सैक्टर-80 मे स्थित BROWBOSS मॉल के पास सडक के किनारे खडी होना तथा चोरी की गयी सैटरिंग प्लैटे लालतप्पड क्षेत्र मे काली मन्दिर के पास जंगल मे छुपाना बताया गया। अभियुक्त द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर डोईवाला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर वाहन बैगन-आर सं0-UK07-BS-9628 मोहाली सैक्टर-80 मे स्थित BROWBOSS मॉल के पास सडक के किनारे से तथा चोरी की गयी सैटरिंग प्लैटे लालतप्पड क्षेत्र मे काली मन्दिर के पास जंगल से बरामद की गयी। अभियुक्त की निशानदेही पर माल व वाहन बरामद होने पर उक्त अभियोगो के विवेचको द्वारा अभियुक्त पर धारा 4111 भादवि की वृद्धि की गयी ।
अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। अभियुक्त को PCR मे निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत जिला कारागार दाखिल किया जाएगा ।
गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण
——————————–
अभियुक्त राकेश राघव पुत्र श्री जीतपाल सिंह निवासी मौहब्बेवाला थाना पटेलनगर जिला देहरादून उम्र-40 वर्ष
बरामदगी विवरण
——————————
01- वाहन बैगन-आर सं0-UK07-BS-9628
02- 05 सैटरिगं प्लेट(लोहा)
अभियुक्त राकेश राघव का आपराधिक इतिहास
——————————–
1-मु0अ0स0- 440/22 धारा 379 भादवि – थाना डोईवाला
2-मु0अ0सं0 401/2022 धारा-380 भादवि– थाना डोईवाला
3-मु0अ0सं0 51/2022 धारा-380 भादवि– थाना रानी पोखरी
4-मु0अ0सं0 62/2022 धारा-380 भादवि– थाना डालनवाला
पुलिस टीम
———————
उ0नि0 उत्तम रमोला
हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी
हे0कानि0 मुकेश रावत
कानि0 हँसराज
कानि0 सचिन राणा