श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने लिया कथा का आनंद

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश धर्म

संजय अग्रवाल
डोईवाला। आज नगर में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुई, कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ गोवर्धन मंदिर ऋषिकेश रोड से प्रारंभ होकर नगर चौक होते हुए मिस्सरवाला कथा स्थल पर समापन हुई, यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई, कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक व्यास सूर्यकांत बलूनी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इससे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें ! श्रीमद् भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है कलश यात्रा में बच्ची देवी, उषा कोठारी, ईश्वर चंद अग्रवाल, शंभू प्रसाद कोठारी, अशोक ममगई, संपूर्णानंद थपलियाल,भारत गुप्ता, आशा कोठारी, प्रेमलता रावत सुशीला देवी सुषमा कोठारी सियाराम गिरी, अशोक ममगई आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *