उप जिलाधिकारी ने किया कार्यों का निरीक्षण

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल
डोईवाला। शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा डोईवाला तहसील के ग्राम माजरी ग्रांट में भूतपूर्व सैनिक व कमांडो श्री विनोद कुमार पाल द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विनोद कुमार पाल द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2003 में भारतीय सेना के 9 पैरा बटालियन से सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने चार सिलाई मशीनों के साथ मिलिट्री इक्विपमेंट्स का कार्य प्रारंभ किया । वर्तमान में उनकी फैक्ट्री में 50 से अधिक देसी एवं विदेशी मशीनें स्थापित हो चुकी हैं। विनोद कुमार पाल द्वारा जानकारी दी गई कि उनके द्वारा स्थापित स्वरोजगार फैक्ट्री में 60 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं तथा वह प्रतिवर्ष 3 करोड़ से अधिक लागत का व्यवसाय कर रहे हैं एवं 5 से 7 प्रतिशत का लाभांश कमा रहे हैं।
उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का आवाहन किया ।श्री विनोद कुमार पाल द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र में कुशल कारीगरों की अत्यधिक कमी है जिस कारण वह अपने स्वरोजगार को अधिक विस्तार नहीं दे पा रहे हैं ।फिर भी उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर महिलाओं एवं इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और उन्हें अपनी फैक्ट्री में रोजगार भी दिया जा रहा है ।श्री विनोद कुमार पाल द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग की अपेक्षा की गई है। निरीक्षण के दौरान श्री विनोद कुमार पाल , उनकी पत्नी श्रीमती रजनी पाल तथा पुत्र अभिषेक कुमार भी उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *