संजय अग्रवाल
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज मे जिला पंचायत निधि से बने शौचालय का विधिवत उदघाटन किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य टीना सिह ने कहा कि सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था को साधन संपन्न बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाऐगा। सोमवार को विद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित शौचालय का रिबन काटकर उदघाटन किया।इस अवसर पर गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि अशासकीय विद्यालयो मे छात्र संख्या के अनुपात मे संसाधनो का बहुत अभाव है,और इसकी पूर्ति समाज के सहयोग से ही संभव है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक,गौरव चौधरी ने कहा कि छात्र छात्राओ के हित मे ऐसी योजनाऐ बनाई जानी चाहिए जिसका सीधा लाभ उन्हे मिले।नगर का यह विद्यालय अपने गौरवमय इतिहास के साथ सत्तर वर्षो से शिक्षा की अलख को जगाऐ हुए है।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय मे अपना योगदान देने की बात कही।शिक्षक अश्विनी गुप्ता के संचालन मे चले कार्यक्रम मे कक्षा बारह की छात्राओ राशि भरतोला,खुशी थपलियाल,अंकिता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम मे सभासद गौरव मल्होत्रा,अब्दुल कादिर,भारतभूषण कौशल,रणजीत सिह बाबी,के अलावा शिक्षक भुवनेश वर्मा,अनीता पाल,अश्वनी गुप्ता,आलोक जोशी,सुदेश सहगल,अवधेश सेमवाल,रतनेश,विवेक बधानी के अलावा आशुतोष डबराल,चेतन कोठारी,मयंक शर्मा, सरदार सुरेंद्र सिह राणा के अलावा विद्यालय के छात्र छात्राऐ मौजूद थे।