संजय अग्रवाल
डोईवाला। रेडिएंटपब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के कुल 91 तथा कक्षा दसवीं के कुल 97 बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी जिसमें विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा 12वी मे वाणिज्य वर्ग में 94% अंकों के साथ सिमरन कौर तथा कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग में अंजली अधिकारी ने 90% अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है वही कक्षा दसवीं मैं मोहम्मद जैद और सुहासिनी सिंह 97% अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है दसवीं में मयंक कोठारी 96 % पीयूष जोशी95% एवं आदित्य दर्शन ने 94 % अंक अर्जित किए, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद लोधी, प्रधानाचार्यअजय कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, अंकित लोधी, मनीष नैथानी,मोहम्मद इस्लाम,विकास कुमार, मंजू कोठारी,आकाश गुप्ता, संदीप सिंह, चरणजीतसिंह, अग्रवाल, रुचि अनुकृति ने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
