देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के क्रम में आयुक्त खाद्यय संरक्षण एंव औषधी प्रशासन उत्तराखण्ड डा. आर. राजेश कुमार के द्वारा विशेष कार्य योजना के तहत दिये गये निर्देशों के क्रम में कुमाऊं मण्डल के प्रमुख पर्यटक स्थल , जनपद नैनीताल एवं अल्मोड़ा स्थित बाजार, होटल, रिस्टोंस फुटकर एवं थोक कारोबारियों के प्रतिष्ठानो में खाद्यय पदार्थो में मिलावट की रोकथाम व खाद्यय कारोबारियों द्वारा आमजन मानस को सुरक्षित खाद्यय पदार्थो के उपयोग के संबंध में विशेष अभियान के अंतर्गत पर्यटक सीजन के दृष्टिगत प्रवर्तन, जन जागरूकता के लिए उपायुक्त मुख्यालय जी.सी. कर्णवाल, उपायुक्त कुमाऊं मण्डल अनोज कुमार थपलियाल, एफ.बी.ए विजिलेंस, एवं जनपदीय अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 23मई से 27 मई तक जनपद नैनीताल व अल्मोड़ा स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों में संचालित प्रतिष्ठानों व निर्माता फर्मो का निरीक्षण कर खाद्य लाईसेंस , पंजीकरण, स्वास्थ्य संबंधी मानको, कर्मचारियो के मेडिकल, खाद्यय सामग्री का रख रखाव, खाद्यय लेवल की जांच कर प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए। उक्त अभियान में विभिन्न खाद्यय सामग्री एवं दुग्ध उत्पादको का संदेह के आधार पर नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय खाद्य विश्लेषणशाला रूद्रपुर भेजे गए। उक्त अभियान के दौरान जनपद नैनीताल, हल्द्वानी में मोबाइल वैन लैब द्वारा विभिन्न खाद्यय सामग्री के 112 नमूने मौके पर ही जांच की गयी। मोबाइल विश्लेष शाखा द्वारा जांच के उपरांत 12 नमूने मिलावटी पाये गए। जिस पर संबंधित खाद्यय कारोबारी के प्रतिष्ठान से खाद्यय सुरक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न नमूने लिए गए।