डोईवाला श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ गांव खैरी में प्रारंभ हुआ, कथा व्यास आदित्य नंद महाराज ने प्रथम दिन की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से भगवान के प्रति भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है भागवत कथा कल्पतरु है कथा श्रवण करते हुए जो इस चीज की कामना करता है उसे वह चीज प्राप्त हो जाती है. कथा व्यास आदित्यनाथ महाराज ने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा का श्रवण करते हुए कहा कि धुंधकारी ने अपने जीवन में बहुत पाप किए थे, अपने बुरे कर्मों के कारण मृत्यु के बाद वह प्रेत बन गया था धुंधकारी को श्रीमद्भागवत कथा सुनकर मोक्ष की प्राप्ति हुई, अतःमनुष्य को अच्छे कर्म करने चाहिए कथा सुनने वालों में सुमित्रा देवी, जसपाल सिंह, सोनी देवी,रीता देवी, पूनम त्यागी, मीनू शुक्ला, पंडित प्रमोद कोठारी,कमलेश कौर,मंजू देवी, दीपा देवी, मोहन सिंह,रजनी देवी, सुमिरन देवी, उषा देवी, कमलेश देवी, शयामो देवी के अलावा श्रद्धालु मौजूद रहे,