संजय अग्रवाल
डोईवाला। मानसून की शुरुआत के साथ ही भारी बरसात के कारण अठुरवाला के वार्ड नंबर 7 से लेकर वार्ड नम्बर 8, वार्ड नंबर 9 तक जाने वाले बरसाती नाले पर बरसाती पानी की बहुत अधिक मात्रा में आने से कई जगहों पर विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई ।बरसात में आने वाला कूड़ा करकट पुलियों के नीचे फंस गया, जिस कारण पानी लोगों के घरों और खेतों में घुस गया सदस्य विमानपत्तन सलाहकार समिति देहरादून हवाई अड्डा रविंद्र बेलवाल ने बताया कि कुछ वर्षों से एयरपोर्ट की तरफ से आने वाला यह बरसाती पानी नहीं आ रहा था, इसे अन्यत्र शिफ्ट किया गया था। लेकिन आज अचानक एयरपोर्ट के रास्ते पानी विकराल रूप में गांव की तरफ आया है। रविंद्र बेलवाल ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और इसका उचित समाधान निकाला जाएगा। मौके पर नगरपालिका की टीम मुस्तैदी के साथ खड़ी हुई और जेसीबी मशीन और यंत्रों से चोक हुई नालियों को खोला गया। मौके पर नायब तहसीलदार श्रीमान राजेंद्र सिंह रावत, सेनेटरी स्पेक्टर नगरपालिका सचिन रावत ,सुबोध नौटियाल ,मुकेश बिष्ट ,पुष्कर नेगी ,उत्तम नेगी, विनोद नेगी, सुरेंद्र नेगी ,विकेश बिष्ट , मोहन सिंह नेगी , सरोप सिंह नेगी , ललिता प्रसाद चमोली ,संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, नितिन कोठारी , तुषार नेगी आदि उपस्थित रहे।