संजय अग्रवाल
डोईवाला। मुस्लिम समुदाय द्वारा कल इदु-उल-जुहा ( बकरीद) का पर्व मनाया जायेगा , के द्ष्टिगत आज कोतवाली डोईवाला, पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) देहरादून द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम उक्त अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न समुदायो के व्यक्तियो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे इदु-उल-जुआ को शान्ति साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण मनाये जाने की अपील करते हुए किसी भी दूसरे समुदाये के लोगो द्वारा प्रतिबंधित वस्तुऔ का खुले में करने व ना ले जाने की के साथ-साथ आप सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गयी। साथ ही थाना क्षेत्र में उक्त त्यौहार से प्रतिबंधित जानवरो को वाडे में रखने की हिदायत दी गई ।