संजय अग्रवाल
डोईवाला। आप नेता डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने डोईवाला क्षेत्र में चल रही अघोषित बिजली कटौती के चलते नाराजगी जताते हुए कहा कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार डोईवाला क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती कर रही है घंटों बिजली की कटौती करने से आमजन परेशान है वही किसान भी से जूझ रहे हैं जबकि इस समय किसानों के खेतों को पानी की बहुत आवश्यकता है घंटों बिजली ना आने के कारण किसानों के खेतों को पानी नही मिल पा रहा है जिससे उनकी फसल सूखती जा रही है शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है परंतु जनता को बिजली की सुविधा देने के नाम पर सरकार विफल है डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह ने बताया कि सरकार बार-बार बड़ी तेजी से बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर रही है और उसी गति से कई घण्टो तक अघोषित विद्युत कटौती करने से जनता गर्मी की मार झेल रही है अघोषित विद्युत कटौती के चलते डोईवाला क्षेत्र में पीने के पानी की भी कमी से जनता परेशान है अल्पसंख्यक संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार भजन सिंह ने कहा कि सरकार अपना खजाना तो भर रही है मगर जनता को कोई भी लाभ नहीं दे रही है डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत रह रहे लोगों के नलों में पानी तो आ नहीं रहा बस नल मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं आप नेत्री सोनी कुरैशी ने कहा कि विद्युत कटौती के कारण लोगों के रोजगार बंद हो गए हैं विद्युत पर आश्रित जो भी रोजगार हैं वह अघोषित विद्युत कटौती से बहुत प्रभावित हो रहे है क्योंकि दिन में घंटों विद्युत कटौती की जा रही है व्यापारी वर्ग भी परेशान है जिस प्रकार से डोईवाला में बिजली और पानी का संकट उभर कर आ रहा है उससे जनता त्राहि-त्राहि हो चुकी है अब जनता के सब्र का बांध टूटता जा रहा है जल्द ही विद्युत कटौती सरकार द्वारा बंद नही की गई तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को सड़कों पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी पूर्ण तह जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी इस मौके पर पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,स0 प्यारा सिंह,स0 भजन सिंह,इकबाल तगाला,सोनी कुरैशी, यमिनी आले सिंह मौजूद थे