सावन का पहला सोमवार : मंदिरो में पूजा के लिए श्रद्धालुओं दिनभर तांता -माहौल धर्ममयी.

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश धर्म

डोईवाला नगर और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में पहले सोमवार को दिन भर शिवालयों में बाबा भोले की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा डोईवाला देहरादून रोड लच्छीवाला में दडेश्वर महादेव मंदिर के पंडित कृष्णानंद अधिकारी ने बताया कि जो कि कुछ दिन पहले मंदिर को अराजकता तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था वह आज नए स्वरूप में नजर आया वहां पर श्रद्धालु ने कावड़ लेने जा रहे कावड़ियों ने भगवान शिव को जल,बेलपत्र और पुष्प अर्पित किए और साथ-साथ भोले के भजनों पर श्रद्धालु जमकर तिरके ! मंदिर से जुड़े आयोजन समिति के रस्टी सिंह और गौरव सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले अराजक तत्वों ने बहुत पुराने इस महादेव को मंदिर तोड़ दिया था लेकिन श्रद्धालुओं ने इसे नया स्वरूप देकर फिर से मंदिरों खड़ा कर दिया है संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि मंदिर तोड़ना इस बात के लिए हिंदू समाज किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा,जिसने भी यह घिनौना काम किया था, विभागीय स्तर से कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं दूसरी ओर अग्रवाल धर्मशाला मंदिर के पंडित रमेश चंद डंडरियाल ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, दही, दूध से महादेव को नहला कर उनका श्रृंगार किया और राज्य की खुशहाली के लिए सभी ने प्रार्थना की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *