संजय अग्रवाल
डोईवाला। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे शत-प्रतिशत NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत निर्गत आदेशो-निर्देशो के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मा0न्या0 जेएम डोईवाला, देहरादून द्वारा वाद सं0-1090/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम जारीकर्ता मा0न्या0 जे0एम0 डोईवाला भादवि मे निर्गत NBW मे वारण्टी अर्जुन सिंह पुत्र पीन्टू साहनी निवासी-केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र-23 वर्ष को आज दिनांक 15.07.2023 समय 11:50 बजे उसके निवास स्थान केशवपुरी बस्ती से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी को मा0न्या0 जेएम डोईवाला पेश किया जा रहा है।