डोईवाला,आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे क्षेत्रीय विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने औषधीय पौधे का रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया। शनिवार को कालेज मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।छात्राओ को सम्बोधित करते हुए श्री गैरोला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी की प्राथमिकता मे होना चाहिए,जिन पौधो का हम रोपण करते है वह फले फूले भी तभी पौधारोपण की सार्थकता है।प्रधानाचार्य सुरेखा ने कहा कि हरेला पर्व से शुरू इस कार्यक्रम को जिस उत्साह से मनाया जा रहा है उसमे आम जन की सहभागिता करके इसके बेहतर परिणाम पाऐ जा सकते है।इस अवसर पर शिक्षिका अंजु कौशिक,चंचल कपूर,रीना गोयल के अलावा राजेश थपलियाल,विक्रम सिह नेगी,राममूर्ति ताई,चन्द्र भान पाल,अवतार सिह सैनी के अलावा छात्राऐ मौजूद थी।