डोईवाला। इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में आज एनएसयूआई डोईवाला ने प्राचार्य शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहा की समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है की डोईवाला में एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनने जा रही है, जिसमे की ग्रामीण क्षेत्र बुल्लावाला, झबरावाला, माजरीग्रांट, शेरगढ़, अठूरवाला, जीवनवाला, तेल्लीवाला आदि क्षेत्र आ रहे है और हमारे महाविद्यालय में भी इन्ही क्षेत्रो से छात्र छात्राए पढ़ने आते है, जब यह क्षेत्र ही इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आ जायेगे तो हमारे महाविद्यालय में कहा से छात्र छात्राए पढ़ने आयेगे। ओर जो छात्र छात्राए यह पढ़ने आते है इस समय कई छात्र छात्राओं की परीक्षा चल रही है और कई छात्र छात्राओं की परीक्षा शुरू होने वाली है मगर उन छात्र छात्राओं में इतना भय का माहौल है की वो मानसिक तनाव में है की वहा इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनने के बाद कहा जाएगा आगे का उनका भविष्य क्या होगा। जब छात्र छात्राए ही नहीं रहेंगे तो महाविद्यालय कैसे चलेगा। में भी झबरावाला का निवासी हूं मुझे भी चिंता सता रही है की हमारा क्या होगा हम कहा जायेगे। उन्होंने कहा की सरकार अगर इस फैसले को वापस नहीं लेती तो सभी छात्र छात्राए भी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वाले विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर , छात्रनेता संजू ठाकुर, हिमांशु, मनीषा, आदित्य, आरती ,मनप्रीत ,सोयब, समद , आदि छात्र उपस्थित थे