डोईवाला- पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। बच्चों ने कला व क्राफ्ट वर्क के माध्यम से भारतीय सेना व शहीदों के साहस को समर्पित किया।
बुधवार को कारगिल दिवस पर पेन-इंडिया स्कूल में ड्राइंग एक्टविटी का आयोजन किया गया। शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं व राज्यश्री कठैत ने नौनिहालों को को करगिल विजय दिवस का महत्व बताया। साथ ही भारतीय सेना के गौरवगाथा की जानकारी दी। बच्चों में जोश दिखा। इस दौरान बच्चों ने तिरंगे हाथ में लेकर जय हिंद के नारे लगाए।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि पेन-इंडिया स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें। सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि बच्चो का सर्वांगिण विकास ही पेन-इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य है।