संजय अग्रवाल
दिल्ली: पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की चुनिंदा पुस्तकों की प्रदर्शनी निर्माण भवन स्थित पुस्तकालय में लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्रालय के अपर सचिव श्री एस.पी.सिंह ने डॉ निशंक का स्वागत किया और उनके द्वारा अपनी पुस्तकें भेंट किए जाने पर आभार प्रकट किया।
डॉ निशंक ने इस अवसर पर अपनी सैकड़ों पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट की। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के अतिरिक्त हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेश नैथानी, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री वेद प्रकाश मदूला, शिक्षाविद एवं उद्यमी श्री गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ निशंक ने मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए आशा प्रकट की कि आने वाले समय में पुस्तकालय ज्यादा समृद्ध बनेगा। ज्ञातव्य है की डॉ निशंक ने 110 से अधिक किताबें लिखी है जिसमें साहित्य की सभी विधाओं के दर्शन होते हैं।
