तमाम लाभार्थियों को बांटे ऋण चेक
सरकारी योजनों की ग्रामीणों को दी जानकारी
संजय अग्रवाल
डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक की दुधली ग्राम पंचायत में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जहां नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्रामीणों को बैंकिंग की जानकारी दी तो सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाएं से भी बैंक के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अवगत का कराते हुए लाभ उठाने की अपील की।इस अवसर पर बैंक की ओर से तमाम लाभार्थी लोगों को और महिला समूहों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए चेक वितरित किए।शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।शिविर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की जनरल मैनेजर अमिता रतूड़ी, देहरादून क्षेत्र के प्रबंधक अनिल डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बैंक से जुड़े लोगों के लिए तमाम लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं।
क्योंकि देश की अधिकतर संख्या गांव में निवास करती हैं और जानकारी के अभाव में लाभकारी जानकारियों से अंजान रहकर योजनाओं से चूक जाती है।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन को भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करना है।
कार्यक्रम में भाग ले रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री करन बोरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार बैंक के माध्यम से तमाम जनहित की योजनाएं संचालित की जा रही है जिनके प्रयोग से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ ही बहुत आसानी से तमाम तरह के ऋण की जानकारी स्थानीय बैंक प्रबंधक नमिता सिंह द्वारा दी गई।
इस अवसर पर समृद्धि ग्राम संगठन महिला समूह दुधली ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जिसके अधिकारियों और क्षेत्र के लोगों ने सराहना की।
कार्यक्रम में जीएम उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अमिता रतूड़ी, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल डोभाल और दुधली बैंक की प्रबंधक नमिता सिंह तथा दुधली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, नागल बुलंदा वाला की ग्राम प्रधान नेहा सिंह के साथ क्षेत्र के तमाम लोग और महिला समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
_ ऋण शिविर में लाभार्थियों को बांटे 50 लाख के ऋण।
_ सरकारी योजनाओं से महिला समूहों को किया गया लाभान्वित।
_ स्वरोजगार के लिए लोन की प्रक्रिया को बनाया आसान।