डिटाॅल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत अध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला। प्लान इन्टरनेशनल (चैप्टर इंडिया) एवं रैकिट (डिटाॅल) तथां शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड डोईवाला के “बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम“ के तहत चयनित 100 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के 200 अध्यापकों का प्रशिक्षण किया जाना है। जिसमें 50-50 के चार बैच में एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। जिसमें प्रथम बैच में आज 50 शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डिटाॅल स्कूल हाईजीन स्कूल एजुकेशन कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन लाना है। हम जानते है बच्चे देश का भविष्य है तथा बदलावकर्ता है इसलिये यह बहुत आवश्यक है की बचपन से ही उनमें स्वच्छता की आदत डाली जाए जिससे वे स्वस्थ रहें तथा स्वच्छता बनाए रखें, इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु प्लान इंटरनेशनल (चेप्टर इंडिया), रेकिट के सहयोग से स्वच्छता शिक्षा के लिये कार्यरत हुयी। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों के माध्यम से स्वच्छता शिक्षा द्वारा बच्चों में व्यवहार परिवर्तन लाना है। रेकिट के सहयोग से कार्यक्रम तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार एवं उत्तराखंड में स्वच्छता शिक्षा का संचालन कर रही है।
साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में बाल्यावस्था से ही स्वच्छता की आदत विकसित करके उन्हें स्वच्छता दूत के रूप में विकसित करना है जो स्वच्छता को अपने विद्यालयए परिवार एवं समुदाय में प्रसारित करेंगे जो उनके स्वस्थ एवं दीर्घकालिक भविष्य में महत्वपूर्ण होगा।जिससे बच्चों को अस्वच्छता के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव हो सकें।तथा विद्यालयों में उपस्थिति में बढोत्तरी हो।
यह कार्यक्रम दिनांक 16 अगस्त 2022 को मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थ्तिी में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वर्तमान में उत्तराखण्ड के 07 जिलों में यह कार्यक्रम 1300 प्राथमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रति बर्ष प्रत्येक जिले के 100 विद्यालयों का इस कार्यक्रम के तहत चयन किया जाता है।
इस कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तराखण्ड अध्यक्ष डा0 गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती, बी0आर0सी0 राजेश डोभाल एवं 50 विद्यालयों की शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी की गई।
प्लान इंडिया-डिटाॅल हाईजीन स्कूल एजुकेशन कार्यक्रम जिला प्रभारी प्रकाश नेगी एवं फील्ड स्टाॅफ प्रियंका एवं मनोज कृषाली की भी इस अवसर पर मैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *