डोईवाला. डोईवाला मे सरकार की टाउनशिप योजना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे का धरना आज 13 वें दिन भी जारी है।जिसमे किसानों द्वारा पानी की छबील लगाकर धरने का सुभारम्भ किया।धरने क़ो संयुक्त किसान मोर्चे के प्रदेश संयोजक गंगाधर नौटियाल विशेष रूप से सम्बोधित किया। धरने की अध्यक्षता सरदार रणजीत सिंह और संचालन उमेद बोरा नें किया।
13 वें दिन जारी संयुक्त किसान मोर्चे के धरने क़ो आज मोर्चे के प्रदेश संयोजक और किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल नें सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पुरे देश का किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों से लगातार लड़ रहा है, ये सरकार ज़ब से केंद्र मे आयी है तब से लगातार देश के संसाधनों क़ो बेचने मे लगी हुई है और पुरे देश क़ो बेचकर अब किसानों की उपजाऊ भूमि क़ो भी कॉरपोरेट के हवाले करके किसानों क़ो सड़कों पर लाने की तैयारी कर रही है जिसका संयुक्त किसान मोर्चा डट कर मुक़ाबला करेगा।
धरने क़ो किसान नेता एस पी सिंह नें भी जो लगातार धरने क़ो अपना समर्थन दें रहे है उन्होंने सरकार की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए कहा की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है जो किसानों क़ो उजाड़ने पर लगी हुई है और लगातार 36 दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन क़ो नजरअंदाज कर रही है लेकिन सरकार क़ो किसानों की ताकत का जरूर एहसास होना चाहिए कि ये वहीं किसान है जिन्होंने दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन करते हुए किसानों की लड़ाई क़ो जीता है और ये लड़ाई भी हम जरूर जीतेंगे एवं सरकार क़ो घुटनो के बल आना पड़ेगा।
किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा नें सभी किसानों सेआंदोलन मे बढ़चकर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर सरकार शीघ्र टाउनशिप योजना क़ो वापस लेने का लिखित आश्वासन नहीं देती तो किसानों क़ो और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए। धरने क़ो किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, महिला समिति की नेत्री उमा नौटियाल, अजीत कुमार प्रिंस, याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम,एडवोकेट शाकिर हुसैन,सरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह,हाजी अफ़ज़ल अली,अनिल पाल प्रधान, फुरक़ान अहमद कुरैशी,आदि कई किसानों नें भी सम्बोधित किया।
धरने मे करेशन सिंह, करनेल सिंह,अवतार सिंह, सईद हसन, राजेश सिंह, दया सिंह,बलवंत सिंह, जहूर हसन, ज़ाकिर हुसैन, भजन सिंह, आबिद हुसैन, मनीष धीमान, मंहगा सिंह, जगीर सिंह, हाजी मुहम्मद इक़बाक, जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, शेर सिंह, दयाराम, बिन्दा,प्रताप सिंह, कृष्ण सिंह, सब्बीर हसन, अनूप कुमार, तेजपाल सिंह,रविन्द्र सिंह, त्रिलोचन सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित हुए।
