अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला,अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी के 79 वे बलिदान दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज मे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।छात्र छात्राओ ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही विद्यालय परिवार के सदस्यो ने अमर शहीद के चित्र पर पुष्प चढाकर उनका स्मरण किया।छात्रा अहाना परवीन ने मेजर दुर्गा मल्ल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला,वही प्रियंका ने ऐ मेरे वतन के लोगो गीत की सुदर प्रस्तुति दी।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि डोईवाला के नाम को राष्ट्रीय फलक पर स्वर्णिम अक्षरो मे लिखने का काम किया।हम सभी को उनके बलिदान को याद रखना चाहिए। हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उस वीर योद्धा को याद करने का है जिसने भारत की आजादी के लिए हँसते हँसते फांसी के फंदे को चूमा था।कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो को नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी,अनीता पाल,ओमप्रकाश काला,रतनेश कुमार,अवधेश सेमवाल,पूजा जोशी,सुदेश सहगल,तेजवीर सिंह,राधा गुप्ता,चारू वर्मा,मोनिका,अर्चना के अलावा तमाम छात्र छात्राऐ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *