डोईवाला- उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता काशीपुर मे आयोजित की गई थी जिसमें देहरादून जिले के अंडर 14 एवं अंडर 17 स्कूल के छात्रों ने फुटबॉल मैच में प्रतिभाग किया जिसमें रेडिएंट पब्लिक स्कूल के अंडर 17 फुटबॉल टीम पेनल्टी शूटआउट में टिहरीऔर बागेश्वर को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया! स्कूल प्रबंधक रामेश्वर लोधी ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है अब खेलो को शिक्षा के बराबर महत्व दिया जाता है बच्चों के सर्वागीण विकास में खेलकूद का अपना विशिष्ट महत्व है प्रधानाचार्य अजय गुप्ता एवं उपप्रबंधक मनीष नैथानी ने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है बच्चों के विचारों में निखार आता है खेल प्रशिक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है परीक्षाओं की तैयारी के दौरान भी बच्चों को खेलने के लिए कुछ समय जरूर देना चाहिए! कार्यक्रम मे उपप्रधानाचार्य अमित सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, अंकित लोधी, शोभा रावत, प्रशांत बलोदी, सुष्मिता थापा और कप्तान शैलेंद्र जोशी, अनुज लोधी, लवीश कुमार, मानव बलोदी, कृष, अभिनव कंबोज, राजीव अग्रवाल, अर्बन ठाकुर,निकेत रावत, अभय पेग्वाल, रोनित लोकेंद्र, अमन बलूनी, अनुज लोधी, रोहित सिंह, अंशुल, आयुष रावत, सक्षम, शिवांश, श्लोक आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे!
