डोईवाला. मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा के दौरान आज दिनंाक 23.09.2023 को नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा केशवपुरी वार्ड सं0-11 व राजीवनगर वार्ड सं0-12 में पार्षद प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों व अन्य जनसामान्य को पंचपर्ण प्रतिज्ञा शपथ दिलायी गई। साथ ही उक्त वार्डों में निवासरत परिवारों से मिट्टी अथवा चावल अमृत कलश में एकत्रित किये गये। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल के अतिरिक्त श्री चन्द्र प्रकाश, राम सिंह, करम सिंह, प्रभावती, सरोजनी, अनिता एवं कमलेश आदि मौजूद रहे। उपस्थित जनों द्वारा पंचपर्ण शपथ लेने के साथ-साथ अमर शहीदों के प्रति श्रद्वा व्यक्त करते हुए देश के शहीद अमर रहे के नारे लगाये गये।
