डोईवाला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74वे जन्मदिन के तहत सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की और से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 499 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की! डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहां कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे लोगों के अच्छे स्वास्थ्य का परीक्षण होगा और उनको बेहतर इलाज मिल पाएगा जिससे वह गंभीर बीमारियों से बच सके, क्षेत्रीय विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने अंगदान करने की शपथ दिलाई, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही आयुष्मान भव: वार्ड का निरीक्षण कर और मरीजो से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए, चिकित्सा अधीक्षक डॉ के एस भंडारी ने बताया कि शिविर मे महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के 6 डॉक्टर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से 499 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की ! शिविर में डॉ मानसी, डॉ कमलेश भारती, डॉ रश्मि, कार्यक्रम प्रबंधक नितिन कहेड़ा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, विक्रम नेगी, सभासद ईश्वर रौथाण, अवतार सिंह, गुड्डू मिश्रा,आदेश पवार, प्रकाश कोठारी, हरजिंदर सिंह हंसी, सतवीर मखलोगा, मनीष छेत्री, जगत सिंह असवाल,पंकज रावत, राजकुमार राज आदि मौजूद रहे!