डोईवाला . हिमालयीय विश्वविद्यालय के सभागार कक्ष में चुनावी साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों और कर्मचारियों ने मतदान की महत्ता पर व्याख्यान सुना । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र बेलवाल, सदस्य सलाहकार समिति देहरादून हवाई अड्डा , ने वोट की महत्व एवं मतदाता की पूर्ण सहभागिता के विषय में अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी का मतदान करना कितना आवश्यक है इस विषय मे बताया। मतदाता राष्ट्र के विकास की एक अहम कड़ी होता है। जो पांच वर्षों के लिए राष्ट्र की कमान स्वयं द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के हाथों में सौंपता है। विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने पर बल दिया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो काशीनाथ जेना,प्रतिकुलपति डॉ0 राजेश नैथानी, नोडल अधिकारी डा शिव कुमार श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक /संकायाध्यक्ष डॉ अनूप बलूनी , कैम्पस अम्बेसडर डॉ मनीषा अग्रवाल ,डॉ इंदु नवानी डॉ ममता कुंवर , डॉ विपिन भट्ट , डॉ कांता प्रसाद पोखरियाल ,डॉ गजानंद वानखेड़े ,मोहित पोखरियाल ,डॉ इंदु भारती , सुबोध नोटियाल आदि सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।