सेवा पखवाड़ा व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और स्काउट्स गाइडस ने सराय ख्वाजा विद्यालय के बाहर एवम समीपवर्ती कालोनियों में स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की ब्रिगेड सदस्यों, स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों तथा जेआरसी सदस्यों ने अध्यापक अजय गर्ग, शालिनी, प्राध्यापक प्रवीण कुमार, शमीम जावेद सहित अन्य अध्यापकों और विद्यार्थियों ने स्थानीय निवासियों को अपने आस पास सफाई रखने की अपील की। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं सेवा के अंतर्गत श्रमदान में सहयोग किया ताकि हम सभी स्वच्छ रहने के साथ साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचे रहें क्योंकि यदि हमारे घरों और गलियों में में गंदगी नहीं होगी तो मक्खी और मच्छरों से हमें छुटकारा मिलेगा और हम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचें रहेंगे। प्राचार्य मनचंदा ने कहा जेआरसी, एसजेएबी, स्काउट्स, गाइड्स और इको क्लब जैसे संगठन हम सब को साफ स्वच्छ रहने एवम साफ सफाई रखने का संदेश देते है। विद्यार्थियों को विद्या अर्जन के साथ साथ सामूहिक श्रमदान कर के स्वच्छता का महत्व समझाया जाता है इस से वे श्रमदान और सामूहिक एवम सामुदायिक कार्य कर के टीम के रूप में एकजुट रह कर देश की प्रगति के सूत्रधार बनते है। ऐसे कार्यों में सहभागिता से राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना बलवती होती है। प्राचार्य मनचंदा ने स्वच्छता रूपी श्रमदान में सहयोग करने वाले सभी छात्र, छात्राओं और अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार हम प्रत्येक सप्ताह में एक दिवस पर ऐसा विशेष अभियान स्थानीय निवासियों के सहयोग से चलाएंगे ताकि विद्यालय के आस पास का क्षेत्र, विद्यालय का द्वार एवम विद्यालय के पीछे का क्षेत्र भी गंदगी और अतिक्रमण मुक्त रहे।उन्होंने आज उपस्थित विद्यार्थियों एवम अध्यापकों की विशेष प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी अपने अपने क्लासरूम, क्लासरूम का बाह्य गलियारा, क्लासरूम की छत एवम विद्यालय के संपूर्ण प्रांगण को सदैव गंदगी एवम कचरा मुक्त रखने की अपील की। ऐसा करके ही हम सेवा का महत्व समझ कर अन्य साथियों को भी सेवा अर्थात समाज और देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। प्राचार्य मनचंदा ने सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छताग्राही बनें और स्वच्छता को अपनी आदत बना लें।