डोईवाला. थाना डोईवाला पर दिनांक 03.10.2023 को थाना डोईवाला देहरादून क्षेत्रान्तर्गत निवासी द्वारा प्रा0पत्र दिया कि उनकी खुद की पत्नी उम्र 30 वर्ष घर से बिना बताए कही चली गयी है । जिस सम्बन्ध मे थाना डोईवाला पर गुशुदगी सं0- 48/23 पंजीकृत की गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये । गठित टीम द्वारा दिनांक 04.10.2023 को मोहब्बेवाला देहरादून से गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है।
