डोईवाला- राजा जी राष्ट्रीय नेशनल पार्क द्वारा वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन बुल्लावाला गांव में किया गया। जिसमें ग्रामीणों को वन व वन्य जीवों की सुरक्षा की जानकारी दी गई।
इस दौरान एक समिति के अध्यक्ष मंगल रौथाण व सदस्य बसारत अली ने बताया कि वन से ही जीवन संभव है, और हमें वन के साथ-साथ उसमें रहने वाले जीवों की सुरक्षा भी करनी चाहिए ताकि सामाजिक संतुलन बना रहे हैं।
इसके अलावा अधिक से अधिक पौधारोपण करने की भी अपील की गई गोष्ठी में वन विभाग व ग्रामीणों ने बढ़कर प्रति भाग किया और वन से जुड़े महत्वपूर्ण चार गोष्ठी के माध्यम से प्रस्तुत किये।
वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत गाँधी ग्रान स्कूल में निबंध प्रतियोगिता व चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने वन व वन जीवों की सुरक्षा हेतु सुंदर छवि को दर्शाया।
इस दौरान ग्रामीण ताजुद्दीन, मैनुद्दीन, असगर अली, शोहराब अली, महफूज अली, मतलूब हसन, अनीस अहमद, गुलशन अली, मासूम अली व वन दरोगा प्रभु दयाल नौटियाल, वन बीट अधिकारी इशरत अली, जैनब परवीन, आउटसोर्स कर्मचारी सुमित, दिनेश, राम सिंह, इंदर आदि ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
