देहरादून. माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान 2023 में आयोजित विशेष शतचंडी पूजा अनुष्ठान में आज चर्तुथ दिवस पर इजरायल और यूक्रेन आतंकवाद और युद्ध में मारे गए मृतकों के लिए विशेष प्रार्थना की गई माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में धर्मनगरी हरिद्वार से पधारे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पूर्ण विश्व में आतंकवाद रूपी राक्षसों के खात्मे का आह्वान माता रानी से किया गया आचार्य बिपिन जोशी ने कहा आन्तरिक शांति से ही बाह्य शांति संभव है ध्यान योग और अध्यात्म के माध्यम से ही मनुष्य भीतर से शान्त हो सकता है, जब मनुष्य भीतर से शान्त होगा तभी वह आतंकवाद, गोला बारूद, हथियारों की जगह प्रेम, शांति और विश्व बंधुत्व की ओर बड़ेगा। आज प्रातः विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री शतचंडी पूजा अनुष्ठान आरंभ हुआ, विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए, सायंकाल में माता रानी का विशेष श्रृंगार और आरती होगी, आज के कार्यक्रम में आचार्य मनोज कोठियाल, आचार्य ध्रुव उप्रेती, आचार्य बिपिन भट्ट शास्त्री अजय कोठियाल, शास्त्री विवेकांनद खांकरीयाल, शास्त्री आशीष मिश्रा, पंडित गणेश बिजलवान, पंडित हर्षपति रयाल, पंडित अरविंद बडोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
