डोईवाला। भाजपा डोईवाला मण्डल की सोहनी कॉम्प्लेक्स भानियावाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत बूथ व पन्ना प्रमुखों के सत्यापन के सम्बन्ध में मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। मंडल अद्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी जी और जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण एवं बूथ सत्यापन अभियान पूरे प्रदेश भर में तेजी के साथ चलाए जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, नवनियुक्त मण्डल प्रभारी डॉ० गणेश रावत जी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया गया । मण्डल महामन्त्री रविन्द्र बेलवाल जी ने कहा कि डोईवाला मंडल में शक्ति केंद्र प्रवासियों द्वारा बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों का सत्यापन अधिकांश पूर्ण हो गया है और शेष पन्ना प्रमुखों का सत्यापन भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा । बैठक में महामन्त्री मनमोहन नौटियाल, संतोषी बहुगुणा, जगत सिंह असवाल ,अंकित काला ,मोहन चौहान,हृदय राम डोभाल, जगदीश प्रसाद गैरोला,गणेश सिंह रावत,बॉबी शर्मा,हरविन्द्र सिंह, रुबीना खान, गुडडू मिश्रा, मनीष नैथानी, अवतार सिंह विनीत मनवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
