डोईवाला। नव युवक रामलीला समिति जॉली ग्रांट का 58 वा श्री रामलीला महोत्सव कल दिनांक 28 अक्टूबर से बड़ी धूम धाम से प्रारंभ हो गया है ।
जिसका उद्घाटन सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल ने किया । विशिष्ट अतिथि सागर मनवाल, सुभाष पाल जी रहे समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा जी और मंत्री अशोक धीमान जी ने बताया कि श्रीराम जी की लीला की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं इस मौके पे केशर सिंह, हरीश चंद, सुरेश चंद, मुकेश प्रसाद, वेदप्रकाश, राजेश कुमार, एस. एस. चौधरी व अन्य सदस्य मौजूद रहे!
