डोईवाला – बुल्लावाला में श्रद्धालुओं की ओर से मां कुंजापुरी मंदिर प्रांगण से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पहाड़ी वाद्य यंत्रों की मधुर धुन के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई,कलश यात्रा में पीत वस्त्र पहने महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी ,कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर समापन हुई, कथा व्यास आचार्य रमेश उनियाल महाराज पहले दिन श्रद्धालुओं को कथा श्रावण कराते हुए जीवन का मर्म समझाते हुए कहा कि पृथ्वी के जीव, जंतु और मनुष्य के जीवन का उद्धार श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही संभव है कथा व्यास ने कहा कि यदि मनुष्य को अपने जीवन में कल्याण चाहिए तो उसे श्रीमद् भागवत कथा को सुनना चाहिए इसकी श्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन में पनपे अधर्म और अनैतिक कार्यों का नाश हो जाता है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है इस दौरान विशेश्वरी नैथानी, मीना, वेद प्रकाश नैथानी, किरण, संतोष,मनीष नैथानी,मंदीप बजाज,संपूर्णानंद थपलियाल, अनीता गुप्ता, विनीता, प्रभा,कुसुम, रेखा देवी, देवेश्वरी, हेमलता, सुमन, दुर्गा प्रसाद, राजेंद्र, विश्व प्रकाश, सचिन, सुरेंद्र थपलियाल, बालम नेगी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे !
